`प्रवेश स्तरीय नियुक्तियों में गिरावट की आशंका`

`प्रवेश स्तरीय नियुक्तियों में गिरावट की आशंका`

नई दिल्ली : एक रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में प्रवेश एवं कनिष्ठ स्तरीय नियुक्तियों में गिरावट आने की आशंका है, क्योंकि नियोक्ता अब ‘अधिक उत्पादक कार्यबल’ को ही नौकरी पर रखने की संभावनाएं देख रहे हैं।

टीमलीज़ सर्विसिज रिपोर्ट के अनुसार नियोक्ता ऐसे लोगों को नौकरी पर रखने की संभावना तलाश रहे हैं जो पहले से प्रशिक्षित हैं क्योंकि मौजूदा कारोबारी धारणा को देखते हुए उनके पास कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की गुंजाइश नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक, टियर-2 व टियर-3 शहरों में नियुक्ति गतिविधियां सभी क्षेत्रों व शहरों में दूसरी छमाही के दौरान धीमी रहने की संभावना है। टीमलीज सर्विसिज एम्पलायमेंट एण्ड बिजनेस आउटलुक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

टीमलीज सर्विसिज के अनुसार, ‘अगले कुछ महीनें काफी रोचक होंगे, विभिन्न स्रोतों से इस अवधि के लिये मिले जुले संकेतक हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे कारोबार जिनमें आगामी चुनाव को देखते हुये राजनीतिक.आर्थिक उठापटक का ज्यादा असर पड़ता है, उनमें नियुक्तियां कम हो रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 16:49

comments powered by Disqus