Last Updated: Monday, October 1, 2012, 00:08

नई दिल्ली : व्यस्त अवधि में उड़ान भरने की इच्छुक एयरलाइनों के आने वाले समय में अपनी पसंदीदा समय सारणी के लिए बोली लगानी पड़ सकती है। नागर विमानन नीति में बदलाव करने के साथ समय सारिणी में स्थान की नीलामी की व्यवस्था शुरू करने का विचार कर रही है।
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा, हम हवाईअड्डे पर समयसारणी के अवंटन की नयी कंप्यूटरीकृत प्रणाली शुरू करने जा रहे हैं। अभी यह आवंटन हवाईअड्डे करते हैं जिसमें पारदर्शिता का अभाव है। हम व्यस्त अवधि की उड़ानों के समय की नीलामी शुरू करने का विचार कर रहे हैं।
मौजूदा नीति के मुताबिक विमानन कंपनी को नागर विमानन क्षेत्र के नियामक - नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) - के पास अपनी समयसारणी सौंपनी होती है जो हवाईअड्डा परिचालकों के साथ परामर्श कर उनका आवंटन करता है।
विमानन कंपनियां विशेष तौर पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे व्यस्त हवाईअड्डों पर समय सारणी के आवंटन में पक्षपात का आरोप लगाती रही हैं और इसमें से सभी इन हवाईअड्डों से उड़ान का परिचालन करना चाहती हैं। सिंह ने कहा कि नीतियों में अब बदलाव की जरूरत है क्योंकि ये नियम कई साल पहले बने थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 30, 2012, 16:14