प्रेमजी की दिलदारी, ट्रस्ट को दिए 12,300 करोड़ रुपए| Ajij Premji

प्रेमजी की दिलदारी, ट्रस्ट को दिए 12,300 करोड़ रुपए

प्रेमजी की दिलदारी, ट्रस्ट को दिए 12,300 करोड़ रुपए बेंगलूर : परोपकार के मार्ग पर और आगे बढ़ते हुए आईटी दिग्गज अजीम प्रेमजी ने विप्रो के 29.55 करोड़ इक्विटी शेयर एक ट्रस्ट को हस्तांतरित करने की घोषणा की है। इन शेयरों का मूल्य 12,300 करोड़ रुपए हैं।

कंपनी के एक बयान में कहा गया कि यह ट्रस्ट धन का इस्तेमाल अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा की गई विभिन्न सामाजिक पहल को आगे बढ़ाने में करेगा। इस शेयर हस्तांतरण के साथ विप्रो में ट्रस्ट की शेयरधारिता बढ़कर करीब 19.93 प्रतिशत पहुंच जाएगी।

विप्रो लिमिटेड के 29.55 करोड़ शेयर करीब 12 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के चेयरमैन खुद प्रेमजी हैं।

प्रेमजी ने 19 फरवरी को घोषणा की थी कि वह अपना और धन परोपकारी कार्यों में लगाना चाहेंगे क्योंकि उनके फाउंडेशन ने देश में प्राथमिक शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता सुधारने का कार्य बढ़ा दिया है।

इससे पहले, 2010 में प्रेमजी ने अपने निजी खाते से विप्रो में 8.7 प्रतिशत हिस्सेदारी परोपकारी कार्यों के लिए दान की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 14:08

comments powered by Disqus