Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 14:46

वाशिंगटन : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भारत ने 2008-09 के बाद के वैश्विक आर्थिक संकट के बाद अर्थव्यवस्था को जो तीन प्रोत्साहन पैकेज दिये उनसे राजकोषीय घाटा एवं मुद्रास्फीति बढ़े और विकास की दर कम हुयी।
उन्होंने कहा कि सरकार मुद्रास्फीति को कम करने और अगले साल 7 फीसदी विकास दर सुनिश्चित करने के लिये आपूर्ति के क्षेत्र में और कदम उठाने जा रही है।
चिदंबरम ने वाशिंगटन स्थित थिंकटैंक ‘पीटरसन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल इकॉनोमिक्स’ में अपने संबोधन के दौरान ये बातें कहीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 14:46