`प्लास्टिक नोट को केंद्र की मंजूरी का इंतजार`

`प्लास्टिक नोट को केंद्र की मंजूरी का इंतजार`

इंदौर : अगर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी तो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) देश में प्लास्टिक के नोट चलाने का प्रयोग शुरू कर देगा। सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद केंद्रीय बैंक सबसे पहले 10 रुपये के प्लास्टिक के नोट जारी करना चाहता है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर खुर्दा में एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘देश में प्लास्टिक के नोट जारी करने के लिये हम सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। यह मंजूरी मिलने के बाद हम पहले 10 रुपये के नोट किसी विदेशी प्रेस में छपवाकर इनका आयात करेंगे। अगर यह योजना सफल रही, तो हम स्वदेश में भी प्लास्टिक के नोट छापना शुरू कर देंगे।’

देश में जाली नोटों के चलन पर सुब्बाराव ने कहा, ‘जाली नोटों की समस्या मुल्क के सरहदी सूबों में अपेक्षाकृत ज्यादा है।’ उन्होंने कहा कि बैंकिंग तंत्र में नकली नोटों की घुसपैठ रोकने के लिये केंद्रीय बैंक बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें जाली मुद्रा को जमा करके पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराने को कह रहा है।

सुब्बाराव ने कहा कि जाली नोटों के मामलों की जांच के लिये बड़े शहरों में विशेष पुलिस थाने होने चाहिये। इन थानों में प्रशिक्षित अफसरों की तैनाती की जानी चाहिये। उन्होंने देश के निवेशकों, खासकर ग्रामीण लोगों से अपील की कि वे उंची दरों पर ब्याज अदायगी का दावा करके पैसा बढ़ाने का लालच देने वाली धोखेबाज वित्तीय इकाइयों से सावधान रहें। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 23:02

comments powered by Disqus