Last Updated: Monday, March 12, 2012, 07:33
नई दिल्ली : भारत में फरवरी के दौरान 2,11,402 कारों की बिक्री हुई जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13.11 फीसद अधिक है। फरवरी 2011 में घरेलू बाजार में 1,86,890 कारों की बिक्री हुई थी।
सोसायटी ऑफ इंडिया आटोमोबाईल मैन्यूफैक्चर्स :सियाम: द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने 8,38,193 मोटरसायकिलों की बिक्री हुई जो 2011 की समान अवधि में हुई 7,76,005 मोटरसायकिलों की बिक्री के मुकाबले 8.01 फीसद अधिक है।
इस अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 11.96 फीसद बढ़कर 11,44,500 हो गई जो फरवरी 2011 के दौरान 10,22,226 हो थी। सियाम ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 18.7 फीसद बढ़कर 76,891 हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 64,775 थी।
फरवरी 2012 के दौरान सभी खंडों के वाहनों की कुल बिक्री 12.06 फीसद बढ़कर 15,33,474 हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 13,68,370 हो गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 13:03