Last Updated: Monday, March 11, 2013, 12:23

नई दिल्ली: देश के निर्यात में लगातार दूसरे महीने वृद्धि दर्ज की गई है। फरवरी में भारत का निर्यात 4.25 प्रतिशत बढ़कर 26.26 अरब डालर का रहा। फरवरी, 2012 में देश का निर्यात 25.19 अरब डालर का था।
वाणिज्य सचिव एस.आर. राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि यूरोप का निष्पादन बेहतर है, मांग में मामूली सुधार दर्ज किया गया है।’’ जिन निर्यातक क्षेत्रों ने बेहतर निष्पादन किया उनमें इंजीनियरिंग वस्तुओं, कपड़ा, तेल खली, फार्मा और रसायन शामिल हैं।
समीक्षाधीन माह में आयात भी 2.6 प्रतिशत बढ़कर 41.1 अरब डालर का रहा जिससे व्यापार घाटा 14.92 अरब डालर रहा।
हालांकि, अप्रैल-फरवरी, 2012.13 के दौरान देश का निर्यात 4 प्रतिशत घटकर 265.95 अरब डालर रहा। वहीं चालू वित्त वर्ष के प्रथम 11 महीने के दौरान आयात 0.25 प्रतिशत बढ़कर 448 अरब डालर रहा। इससे व्यापार घाटा 182.1 अरब डालर रहा। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 12:23