फसल उत्पादन बेहतर रहने की संभावना: सरकार

फसल उत्पादन बेहतर रहने की संभावना: सरकार

नई दिल्ली : सरकार ने कहा है कि कमजोर मानसूनी बरसात के बावजूद इस साल देश का खाद्यान्न उत्पादन 2009 के मुकाबले बेहतर रहने की संभावना है।

एक जून से एक अगस्त के बीच मानसूनी बरसात में 15 प्रतिशत की कमी रही है और कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे चार राज्य सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।

कृषि और संसदीय कार्य राज्यमंत्री हरीश रावत ने सरकारी उपक्रम राष्ट्रीय बीज निगम के स्वर्ण जयंती समारोह में कहा, कमजोर मानसून के बावजूद कुल खाद्यान्न उत्पादन वर्ष 2009 के मुकाबले बेहतर होने की उम्मीद है। समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि कुल खाद्यान्न (चावल, गेहूं, मोटे अनाज और दलहनों) उत्पादन वर्ष 2009 के मुकाबले अधिक रहने की संभावना है क्योंकि सूखा प्रभावित क्षेत्रों की संख्या इस बार कम है और केन्द्र भी सूखे की स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार है।

उन्होंने कहा कि प्रमुख खरीफ फसल धान का उत्पादन पर कोई अधिक प्रभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 320 जिलों के लिए तैयार की गई आपात योजना को लागू किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 15:39

comments powered by Disqus