फार्च्यून की सूची में इफको 37वें स्थान पर - Zee News हिंदी

फार्च्यून की सूची में इफको 37वें स्थान पर

 

नई दिल्ली : सहकारिता क्षेत्र की प्रमुख उर्वरक कंपनी इफको को फार्च्यून पत्रिका द्वारा तैयार 500 बड़ी भारतीय कंपनियांे की सूची में 37वां स्थान मिला है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि बाजार राजस्व के हिसाब से देश की 500 बड़ी कंपनियों की सूची में इफको को 37वें स्थान पर रखा गया है।

 

पिछले साल इफको 43वें स्थान पर थी। बयान में कहा गया है कि उर्वरक और कृषि रसायन श्रेणी में इफको पहले स्थान पर है। शीर्ष 50 भारतीय कंपनियों की सूची में सिर्फ एक सहकारिता इफको शामिल है। इफको के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हुई है कि इफको जैसे सहकारी संस्थान को देश की बड़ी कंपनियों की सूची में स्थान मिला है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 13:42

comments powered by Disqus