फिएट का लीनिया, पुंटो का विशेष संस्करण पेश

फिएट का लीनिया, पुंटो का विशेष संस्करण पेश

फिएट का लीनिया, पुंटो का विशेष संस्करण पेशनई दिल्ली: फिएट ने त्योहारी सीजन की शुरआत में अपनी कार लीनिया तथा पुंटों का विशेष संस्करण एब्सोल्यूट बुधवार को बाजार में पेश किया। कंपनी का कहना है कि वह इन मॉडलों पर ग्राहकों को 78,000 रपये तक का लाभ दे रही है।

फिएट ग्रुप आटोमाबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख (व्यापार विकास) रवि भल्ला ने संवाददाताओं को बताया कि इन विशेष संस्करण में कारों के साथ विशेष एक्सेसरी पैक भी दिया जा रहा है। लीनिया व पुंटो पर ग्राहक को कमश: 78,000 रपये तथा 67,000 रपये का विशेष लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इन कारों में कई अतिरिक्त फीचर व सुविधाएं जोड़ी गइ’ हैं। विकल्प के रूप में मौजूदा संस्करण भी बाजार में उपलब्ध रहेंगे।

भल्ला ने कहा कि मार्च 2013 तक कंपनी 80 विशेष शोरूम खोलेगी जहां सर्विस सेंटर जैसी तमाम सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। कंपनी ने इस तरह का पहला शोरूम हाल ही में खोला है।

उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में कंपनी को विशेष उम्मीदें हैं और लीनिया व पुंटो का विशेष संस्करण इसी उम्मीद के साथ उतारा गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 15:10

comments powered by Disqus