फिएट ने लीनिया सेडान का क्लासिक मॉडल बाजार में उतारी

फिएट ने लीनिया सेडान का क्लासिक मॉडल बाजार में उतारी

नई दिल्ली : आगामी त्योहारी सीजन को लक्ष्य करते हुए फिएट ग्रुप आटोमोबाइल्स प्राइवेट लि. (एफजीएआईपीएल) आज प्रवेश स्तर के सेडान बाजार में उतर गई है। कंपनी ने अपने मॉडल लीनिया सेडान का क्लासिक संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है।

लीनिया क्लासिक दो इंजन विकल्पों 1.4 लीटर (फायर) पेट्रोल तथा 1.3 लीटर के डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। लीनिया क्लासिक के डीजल संस्करण की शुरुआती कीमत 6.95 लाख रुपये और लीनिया क्लासिक प्लस की कीमत 7.50 लाख रुपये होगी।

फिएट क्रिसलर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नागेश बसावनहल्ली ने कहा, फिएट इंडिया की त्योहारी सीजन के लिए रोमांचक योजना है। हमने उपभोक्ताओं के लिए लीनिया क्लासिक पेश की है, जो हैचबैक के दाम पर उन्हें सेडान की सुविधाएं देगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 18:54

comments powered by Disqus