फिनमेकानिका के पूर्व सीईओ पर मुकदमे का आग्रह

फिनमेकानिका के पूर्व सीईओ पर मुकदमे का आग्रह

रोम : इटली के अभियोजकों ने सरकार के नियंत्रण वाली रक्षा उत्पाद कंपनी फिनमेकानिका के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ग्यूसेप ओर्सी के खिलाफ भारत के साथ हेलीकाप्टर सौदे से जुड़े मामले में सुनवाई जल्द किए जाने का आग्रह किया है। यह मामला भारत के साथ 3,600 करोड़ रपये के वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे में रिश्वत देने से संबंधित है।

इटली की समाचार एजेंसी एन्सा ने खबर दी है कि अभियोजकों ने बिना किसी शुरआती सुनवाई के तत्काल मुकदमा चलाने का आग्रह किया है। ओर्सी को इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

ओर्सी और अगस्तावेस्टलैंड के सीईओ ब्रूनो स्पागनोलिनी को इटली के जांचकर्ताओं ने गिरफ्तार किया है। भारत के साथ सौदे के लिए 362 करोड़ रपये की रिश्वत दिए जाने का आरोप है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भी इस मामले की सीबीआई की जांच का आदेश दिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 19:10

comments powered by Disqus