Last Updated: Friday, February 24, 2012, 08:21
नई दिल्ली : दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डे प्रति यात्री आय हासिल करने के लिहाज से दुनिया के दूसरे विमानपत्तनों के मुकाबले काफी पीछे हैं।
परामर्शदाता ‘लिघ फिशर मैनेजमेंट’ द्वारा सर्वे के आधार पर तैयार 50 देशों की सूची में दिल्ली हवाई अड्डे को सबसे निचले पायदान पर रखा गया है। दिल्ली हवाई अड्डे की प्रति यात्री आय मात्र 1.97 विशेष आहरण अधिकार, एसडीआर है जो कि जापान के नरिता हवाई अड्डे के 17.86 एसडीआर के मुकाबले काफी कम है। 2.09 एसडीआर अर्जित करने वाला मुंबई हवाई अड्डे इस सूची में दिल्ली हवाई अड्डे से उपर है।
आय की गणना अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष , आईएमएफ द्वारा सृजित अंतरराष्ट्रीय आरक्षित परिसंपत्ति एसडीआर के आधार पर की गई है। एसडीआर मूल्य का निर्धारण चार प्रमुख अंतरराष्ट्रीय करेंसी पर आधारित है।
यातायात और संचालन लागत में बढ़ोतरी की वजह से हो रहे नुकसान के मद्देनजर दिल्ली हवाई अड्डे की संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. यानी डायल ने हवाई अड्डा आर्थिक नियमन प्राधिकरण से हवाई अड्डा शुल्क में 874 प्रतिशत तक की वृद्धि की मांग की है। डायल को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 229 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 14:07