Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 10:50
मुंबई : बैंक शेयरों में भारी बिकवाली और यूरोपीय बाजारों में गिरावट से बाजार तेजी से फिसला। बुधवार को सेंसेक्स 207 अंक गिरकर 17362 और निफ्टी 68 अंक गिरकर 5221 पर बंद हुए।
आज का कारोबार बैंक शेयरों के लिए बेहद खराब रहा। बैंक निफ्टी 3 फीसदी गिरा है। मूडीज द्वारा सेक्टर का आउटलुक नेगेटिव किए जाने से बैंक शेयरों में कमजोरी आई है।
इसके बाद एसबीआई के निराशाजनक नतीजों से बैंक शेयरों में गिरावट और भी बढ़ गई। एसबीआई में भारी बिकवाली आई है और शेयर 7 फीसदी गिरा है। एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक में करीब 3 फीसदी की कमजोरी आई है।
हल्की मजबूती के साथ शुरुआत करने के बाद यूरोपीय बाजार फिसल गए हैं। ग्रीस के नए प्रधानमंत्री का फैसला न हो पाने का असर शेयर बाजारों पर दिख रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 16:21