Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 16:07

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट ने सोमवार मध्य रात से देश में तथाकथित 'फिस्कल क्लिफ' की सम्भावना समाप्त करने के लिए एक योजना को मंजूरी दे दी। इस योजना के मुताबिक अधिकतर अमेरिकी परिवारों पर मौजूदा कर ढांचा जारी रहेगा, जबकि खर्च में स्वत: कटौती को दो महीने के लिए टाल दिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इससे पहले सीनेट में डेमोकेट्रिक पार्टी के बहुमत के नेता हैरी रीड और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में अल्पमत की नेता नैंसी पेलोसी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। देश को 'फिस्कल क्लिप' से बचाने की कोशिश की समय सीमा सोमवार मध्य रात थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 12:48