Last Updated: Friday, June 15, 2012, 13:28

न्यूयार्क: फेसबुक अपने खिलाफ शेयरधारकों की विभिन्न याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करने के संबंध में अर्जी दायर करने को तैयार है। साथ ही कंपनी नैज्डैक पर भी थोड़ी जिम्मेदारी डाल सकती है।
न्यूयार्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘कुछ फीके से रहे आईपीओ के महीने भर बाद सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने अपने खिलाफ शेयरधारकों द्वारा किये गये सभी मुकदमों पर एक साथ सुनवाई के लिये आवेदन देने की तैयारी की है।’
फेसबुक के खिलाफ 30 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले न्यूयार्क और कैलिफोर्निया में दर्ज हुए हैं।
अखबार ने कहा कि इस पहल के जरिए फेसबुक पहली बार अपने खिलाफ दायर याचिकाओं को सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया जाहिर करेगी। कंपनी का आईपीओ बहुत शोर-शराबे के साथ 18 मई को आया था लेकिन इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इस अर्जी में सूचीबद्धता के दिन नैज्डैक की भूमिका का भी उल्लेख किये जाने की संभावना है। सूत्र ने आशंका जाहिर की कि फेसबुक थोड़ी जिम्मेदारी नैज्डेक पर भी डालेगा। सूचीबद्ध होने बाद से फेसबुक का शेयर अपने निर्गम मूल्य से 25 फीसद गिर चुका है। कंपनी ने अपने शेयर का निर्गम मूल्य 38 डालर प्रति शेयर तय किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 13:28