फेसबुक का मूल्यांन 104 अरब डॉलर - Zee News हिंदी

फेसबुक का मूल्यांन 104 अरब डॉलर



न्यूयार्क : फेसबुक ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य-दायरा बढ़ाकर 34-38 डॉलर प्रति शेयर कर दिया है, जिससे इस सोशल नेटवर्किंग साईट का मूल्यांकन बढ़कर 104 अरब डालर हो गया है। वाल स्ट्रीट जर्नल ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि सोमवार को फेसबुक ने अपने आईपीओ का मूल्य दायरा बढ़ाकर 34-38 डालर प्रति शेयर कर दिया जो पहले 28-35 डालर प्रति शेयर था। यह निवशकों की इस आईपीओ में निवेश की रुचि का संकेतक है।

 

इससे पहले इस महीने फेसबुक ने नियामक को सूचित किया था कि वह 33.74 करोड़ शेयर बेचेगी और आईपीओ का मूल्य दायरा 28-35 डालर प्रति शेयर होगा। इस हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 96 अरब डालर बताया गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि नए मूल्य के लिहाज से फेसबुक का मूल्यांकन 93-104 अरब डालर होगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 18:26

comments powered by Disqus