Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 06:21
वाशिंगटन: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट-फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि उनकी कम्पनी मशहूर फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन कम्पनी इंस्टाग्राम को खरीदने जा रही है। फेसबुक ने इस कम्पनी की कीमत एक अरब डॉलर लगाई है।
जुकरबर्ग ने सोमवार को फेसबुक पर जारी अपने पोस्ट में कहा, हम सालों से इस दिशा में काम कर रहे हैं कि फेसबुक पर जुड़ने वाले लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ श्रेष्ठ स्थिति में फोटो शेयर कर सकें। अब हमने इसके लिए इंस्टाग्राम टीम के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। हम चाहते हैं कि हमसे जुड़ने वाले लोग अपने मोबाइल फोन से लिए गए फोटो को बेहतर तरीके से अपने दोस्तों और परिजनों तक पहुंचा सकें।
जुकरबर्ग ने कहा कि इंस्टाग्राम स्वतंत्र तरीके से काम करेगी। ऐसे में लोग दूसरे सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइटों पर फोटो पोस्ट कर सकते हैं और साथ ही साथ उसे फेसबुक पर भी जारी कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 11:51