फोर्ड इंडिया ने अश्लील विज्ञापनों के लिए खेद जताया

फोर्ड इंडिया ने अश्लील विज्ञापनों के लिए खेद जताया

नई दिल्ली : कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने उन विज्ञापनों पर आज खेद व्यक्त किया जिसमें महिलाओं को अपमानजनक रूप में दिखा गया। इनमें एक विज्ञापन ऐसा है जिसमें इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बलरुस्कोनी को तीन महिलाओं को कार की डिकी में बांधकर ले जाते दिखाया गया है। वहीं दूसरे विज्ञापन में अमेरिका की मशहूर हस्ती पेरिस हिल्टन द्वारा तीन महिलाओं को कार के पिछले हिस्से में बांधकर ले जाते हुए दिखाया गया है।

कंपनी द्वारा जारी किए गए इन विज्ञापनों को लेकर विभिन्न वर्ग के लोगों कंपनी की भारी आलोचना की है। फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं और अपने एजेंसी साझीदारों के साथ इस बात पर सहमत हैं कि ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था। ये पोस्टर फोर्ड के भीतर मौजूद पेशेवर रुख और शालीनता के मानकों के विपरीत हैं।’’ विज्ञापन एजेंसी जेडब्ल्यूटी इंडिया ने फोर्ड की छोटी कार फिगो के लिए यह विज्ञापन अभियान तैयार किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 20:36

comments powered by Disqus