फोर्ड की बिक्री 42.2 फीसदी बढ़ी

फोर्ड की बिक्री 42.2 फीसदी बढ़ी

चेन्नई : अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने दिसंबर, 2012 में अपनी बिक्री में जबरदस्त 42.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान कंपनी ने 10,889 कारें बेची, जबकि इससे पिछले साल की इसी अवधि में उसकी बिक्री 7,663 वाहनों की थी।
घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 6,517 इकाइयों की रही, जबकि दिसंबर, 2011 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 5,978 इकाइयों की बिक्री की थी।

हालांकि, समीक्षाधीन माह में कंपनी का निर्यात 160 प्रतिशत तक बढ़कर 4,382 कारों का रहा जो दिसंबर, 2011 में महज 1,685 कारों का था। (एजेंसी)



First Published: Tuesday, January 1, 2013, 15:13

comments powered by Disqus