Last Updated: Monday, October 15, 2012, 16:29

Image Credit: CarWale.com
मुंबई : कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने काइनेटिक डिजाइन वाली कांपैक्ट कार फिगो को आज नए रंग.रूप में पेश किया जिसकी कीमत 3,84,999 रुपये रखी गई है। इसमें हेक्साजोनल ग्रिल, नए सिरे से डिजाइन हेडलैंप एवं कई अन्य खूबियां शामिल हैं।
फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक माइकल बोनेहैम ने कहा, फोर्ड फिगो हमारे लिए एक बड़ा निर्णायक उत्पाद है और इसने ग्राहकों का विश्वास जीता है। नयी फिगो में नयी खूबियों के जुड़ने से हमारा विश्वास है कि ग्राहकों को यह कार और अधिक भाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 16:16