फोर्ब्स की धन कुबेरों की सूची से बाहर हुए माल्या| Vijay Mallya

फोर्ब्स की धन कुबेरों की सूची से बाहर हुए माल्या

फोर्ब्स की धन कुबेरों की सूची से बाहर हुए माल्या न्यूयार्क :शराब बाजार के बड़े कारोबारी विजय माल्या व्यावसायिक पत्रिका ‘फोर्ब्स’ की 1,226 अरबपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं हालांकि इस बार सूची में भारतीय नामों की संख्या बढ़ी है।

मार्च 2012 में जारी पिछली वाषिर्क सूची में माल्या एक अरब डॉलर की शुद्ध सम्पत्ति के साथ विश्व के अमीरों में 1153वें नंबर पर और एक अरब से अधिक की सम्पत्ति वाले 48 भारतीयों में 45वें स्थान पर थे।

हालांकि फोर्ब्स पत्रिका द्वारा पिछली रात जारी नई सूची से माल्या का नाम नदारद है। फोब्र्स ने कहा कि इस सूची में उन कारोबारियों का नाम है जिनकी शुद्ध हैसियत एक अरब या उससे अधिक की है। इस वर्ष की सूची के अनुसार विश्व में ऐसे लोगों की संख्या बढ कर 1,226 हो गई है।

सूची में इस बार भारत अरबपतियों की संख्या 48 से बढ कर 55 हो गई है।

माल्या का मौजूदा निवल-मूल्य कितना है इसका पता नहीं है। फोर्ब्स पत्रिका के भारतीय संस्करण ने अक्तूबर 2012 में प्रकाशित भारतीय अमीरों की सूची में उनकी संपत्ति 80 करोड़ डॉलर बताई थी।

ऋण के बोझ तले दबे किंगफिशर एयरलाइन्स के बढ़ते नुकसान के बीच पिछले कुछ वर्षों में माल्या की संपित्त लगातार घट रही है जबकि मार्च 2011 में उनकी संपत्ति 1.4 अरब डॉलर थी। उनके यूबी समूह ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड की बहुलांश हिस्सेदारी ब्रिटेन की कंपनी डियाजियो को बेचने का प्रस्ताव किया है।

फोब्र्स इंडिया ने अक्तूबर 2012 में कहा था ‘खुशकिस्मती के बादशाह के पास हाल में गर्दिश के अलावा कुछ नहीं है। माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स दो अरब डॉलर के ऋण के बोझ तले दबी है और भारतीय नियामकों की कंपनी की परिचालन क्षमता से जुड़ी चिंता दूर करने में असमर्थ रहने के कारण मध्य अक्तूबर में उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 19:11

comments powered by Disqus