Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 17:07
न्यूयार्क : ‘आने वाले कल के चमकते सितारों’ की फोर्ब्स की सूची में भारतीय मूल के 10 ऐसे लोगों को स्थान मिला है जिनकी उम्र 30 वर्ष से कम है। फोर्ब्स की ‘30 अंडर 30’ सूची में ऐसे करीब 360 युवाओं को शामिल किया गया है जो असाधारण प्रतिभा के धनी हैं और जिन्हें कंपनियों को ‘आज नौकरी पर रखना चाहिए’ या भविष्य में उन्हें लेकर काम करना चाहिए।
पत्रिका ने उर्जा, वित्त, मीडिया, कानून, मनोरंजन, विज्ञान, डिजाइन और प्रौद्योगिकी सहित 12 विभिन्न क्षेत्रों से इन युवाओं का चयन किया है। सूची में भारतीय मूल के जिन लोगों को शामिल किया गया है उनमें 17 वर्षीय परम जग्गी एक है जो ऑस्टिन कॉलेज का एक विद्यार्थी है।
जग्गी ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जिसे कार के साइलेंसर पर फिट किया जा सकता है और यह कार्बन डाई ऑक्साइड को आक्सीजन में बदल देता है। वहीं, 23 वर्षीय विवेक नायर एक ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित कर रहे हैं जो औद्योगिक कार्बन उत्सर्जन को कार्बन नैनोट्यूब में बदल देगी।
वित्त क्षेत्र से विकास मोहिन्द्रा को सूची में शामिल किया गया है जो बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के वित्तीय सलाहकार हैं। 25 वर्षीय ब्रोकर मोहिन्द्रा ने तीन साल में सेवानिवृत्ति बचत योजना से 50 लाख डॉलर सहित स्क्रैच से 3.8 करोड़ डॉलर एकत्र किया।
सूची में शामिल अगले व्यक्ति मनवीर निझर हैं जो सिटीग्रुप में यूरोपियन इक्विटी डेरिवेटिव्ज सेल्स के सह-प्रमुख हैं। वहीं 29 वर्षीय कुनाल शाह गोल्डमैन साक्स के प्रबंध निदेशक हैं। विज्ञान के क्षेत्र से 29 वर्षीय राज कृष्णन ने सूची में जगह बनाई है जो बायोलाजिकल डाइनामिक्स के मुख्य कार्यकारी हैं। उनकी कंपनी रक्त परीक्षण की एक ऐसी प्रणाली विकसित कर रही है जिसका इस्तेमाल यह पता लगाने में किया जाएगा कि मरीज को ब्लड कैन्सर होने का संकेत है या नहीं।
वहीं, युनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के स्नातक 27 वर्षीय सिद्धांत गुप्ता बिजली की बचत करने के लिए नया सेंसर और सॉफ्टवेयर विकसित कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 22:43