Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 12:41
शिकागो : अमेरिका के वित्त मंत्री टिमोथी गिथनर ने बुधवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के बावजूद सोच समझकर बजट में कटौती करनी चाहिए खासतौर पर शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार गिथनर ने इकोनोमिक क्लब ऑफ शिकागो में कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर चल रही है और विनिर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
उन्होंने कहा कि साथ ही उंची बेरोजगारी दर एवं गृह ऋण के उंचे स्तर के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी भी खतरे में है।
गिथनर ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए ऐसे नाजुक समय में बजट में कटौती करना अच्छा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को बजट घाटा कम करने के लिए बहुत ही चयनात्मक होना चाहिए।
उन्होंने कहा, शिक्षा, आधारभूत संरचना और बुनियादी विज्ञान के क्षेत्र में सरकारी निवेश कम करना विकास की रणनीति नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 18:12