बजट: किस सेक्टर को फायदा किसे नुकसान - Zee News हिंदी

बजट: किस सेक्टर को फायदा किसे नुकसान

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के लोकसभा में आज पेश किए जा रहे आम बजट-2012-13 से किस सेक्टर को फायदा पहुंचेगा और किस सेक्टर को नुकसान, प्रमुख बिंदु निम्न प्रकार से है-

 

फायदे में 

-चांदी की ब्रांडेड ज्वैलरी पर एक्साइज ड्यूटी नहीं, जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर को फायदा

-फिल्मों के कॉपीराइट पर सर्विस टैक्स नहीं लगने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को फायदा

-आधार परियोजना को अतिरिक्त पूंजी मिलने से आईटी कंपनियों को होगा फायदा

-रक्षा क्षेत्र को ज्यादा बजट आवंटन की घोषणा से डिफेंस सेक्टर को मिलेगा फायदा

-नेशनल रूरल हेल्थ मिशन को ज्यादा आवंटन से फार्मा कंपनियों को भी फायदा

-12वीं पंचवर्षीय योजना में 6000 नए स्कूलों के निर्माण से शिक्षा क्षेत्र को फायदा

-सस्ते घर के लिए ईसीबी की मंजूरी से रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगा फायदा

-वित्त वर्ष 2013 में 8800 किमी. सड़कें बनाए जाने की घोषणा से इंफ्रा कंपनियों को फायदा

-पावर प्रोजेक्ट्स को ईसीबी द्वारा पूंजी जुटाने की मंजूरी से बिजली कंपनियों का फायदा

-सरकारी बैंकों की जरूरतों के लिए अहम घोषणा से पीएसयू बैंकों को होगा फायदा

-माइक्रोफाइनेंस बिल से माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को मिलेगा फायदा

-राजीव गांधी इक्विटी स्कीम में रिटेल निवेशकों को छूट से ब्रोकिंग कंपनियों को फायदा

-एलपीजी सिलेंडर पर सीधा कैश सब्सिडी से तेल और गैस कंपनियों को मिलेगा फायदा

-मल्टीब्रांड में एफडीआई लागू होने से रिटेल कंपनियों को होगा फायदा

-खाद्य सुरक्षा बिल के अमल में आने से खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को फायदा

-12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि पर जोर देने से कृषि क्षेत्र को फायदा

-इंफ्रा बॉन्ड में निवेश बढ़ने से एनबीएफसी सेक्टर को फायदा

 

नुकसान में

-चुनिंदा गाड़ियों के आयात पर कस्टम ड्यूटी 25 फीसदी बढ़ने से ऑटो कंपनियों को नुकसान

-सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी कंपनियों को होगा नुकसान

-एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और सीमेंट सेक्टर को नुकसान

-विमानन क्षेत्र में एफडीआई पर ठोस फैसला नहीं, विमानन कंपनियों में निराशा

-एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से सिगरेट कंपनियों को होगा नुकसान

-किसानों को खाद पर सब्सिडी से फर्टिलाइजर कंपनियों को नुकसान

First Published: Friday, March 16, 2012, 15:32

comments powered by Disqus