बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 3 फीसदी बढ़ा

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 3 फीसदी बढ़ा

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 3 फीसदी बढ़ानई दिल्ली : दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में तीन फीसदी बढ़कर 819 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 795 करोड़ रुपये था। कम्पनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि आलोच्य अवधि में उसने एक साल पहले के मुकाबले पांच फीसदी 11,27,741 वाहन बेचे। कंपनी ने एक साल पहले समान अवधि में 10,75,441 वाहन बेचे थे।

कम्पनी ने बताया कि इस तिमाही के लिए उसे अब तक का सर्वाधिक कर बाद शुद्ध लाभ और आय हासिल हुआ है। कंपनी ने बयान में कहा कि नए उत्पादों को लांच करने से कम्पनी को घरेलू बाजार में छाई सुस्ती का मुकाबला करने में मदद मिली। परिणामस्वरूप कंपनी ने घरेलू विकास में सात फीसदी विकास दर्ज किया, जो उद्योग की विकास दर चार फीसदी से बेहतर है।

कंपनी ने घरेलू बाजार में 6,87,351 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो एक साल पहले की संख्या 6,42,395 से सात फीसदी ज्यादा है। मोटरसाइकिलों का निर्यात हालांकि दो फीसदी कम (2,98,912) रहा। वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में कम्पनी ने 10 फीसदी अधिक 1,41,478 वाहन बेचे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 15:22

comments powered by Disqus