Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 07:47
मुंबई: टाटा के नैनो को टक्कर देने के लिए बजाज अपनी पहली नई कार लॉन्च करने जा रहा है। बजाज अपने 80 वर्ष के इतिहास में पहली बार कम कीमत वाली चार पहिया बाजार में उतारने जा रहा है।
बजाज 7 जनवरी से दिल्ली में शुरू होने जा रहे ऑटो एक्सपो में अपनी यह कार लॉन्च करने जा रहा है।
इस कार का नाम आरई-60 रखा गया है। हालांकि बजाज ने साफ किया है कि वह टाटा नैनो से मुकाबला करने नहीं जा रहा है बल्कि यह भविष्य की उसकी तीन पहिया व चार पहिया श्रेणी में कम कीमत की अपनी तरह का यात्री व मालवाहक परिवहन साधन हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक यह कार दो-तीन सिलेंडर वाली 700-800 सीसी पेट्रोल वर्जन मे हो सकती है। साथ ही यह 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अधिक नहीं दौड़ेगी। हालांकि इसकी जो सबसे बड़ी खूबी होगी वह होगी बेहतर माइलेज। यह कार एक लीटर में 30 किलोमीटर का एवरेज दे सकेगी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 13:19