बजाज बाइक की बिक्री मई में एक फीसदी बढ़ी

बजाज बाइक की बिक्री मई में एक फीसदी बढ़ी

बजाज बाइक की बिक्री मई में एक फीसदी बढ़ीनई दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बजाज ऑटो के मोटरसाइकिलों की बिक्री मई में 1.23 प्रतिशत बढ़कर 3,21,922 इकाइयों की रही।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीते साल मई में उसने 3,17,989 मोटरसाइकिलें बेची थीं।
समीक्षाधीन माह में कंपनी का निर्यात 3 प्रतिशत बढ़कर 1,30,573 इकाइयों का रहा जो बीते साल मई में 1,26,818 इकाइयों का था।

वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 26 प्रतिशत घटकर 30,297 वाहनों की रही, जबकि मई, 2012 में कंपनी ने 40,860 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।

मई, 2012 में बजाज आटो के कुल वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत घटकर 3,52,219 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मई में कंपनी ने 3,58,849 वाहनों की बिक्री की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 13:15

comments powered by Disqus