बजाज मोटरसाइकिल की बिक्री मई में 5% घटी --Bajaj bike sales down 5% in May

बजाज मोटरसाइकिल की बिक्री मई में 5% घटी

बजाज मोटरसाइकिल की बिक्री मई में 5% घटी नई दिल्ली : बजाज आटो लिमिटेड (बीएएल) ने मई 2013 में कुल 3,04,780 मोटरसाइकिल बेचीं, जो पिछले साल के इसी माह से 5.32 फीसद कम है। बीएएल ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 3,21,922 मोटरसाइकिलें बेची थीं।

कंपनी ने बताया कि आलोच्य महीने के दौरान कंपनी का निर्यात भी 14.35 फीसद गिरावट के साथ 1,11,835 मोटरसाइकिल पर आ गया, जबकि पिछले साल इसी माह के दौरान कंपनी ने 1,30,573 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था।

व्यावसायिक वाहन श्रंखला में कंपनी की बिक्री बढ़कर 34,568 इकाई पर पहुंच गयी, जो पिछले साल के इसी महीने में 30,297 वाहन रही थी। आलोच्य माह के दौरान कंपनी ने कुल 3,39,348 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी माह से 3.65 फीसद कम है। पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने 3,52,219 वाहनों की बिक्री की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 15:10

comments powered by Disqus