Last Updated: Monday, July 2, 2012, 11:31

नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी बजाज आटो ने जून में अपनी मोटरसाइकिलों की बिक्री में 1.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। इस दौरान कंपनी ने 3,18,377 मोटरसाइकिलें बेची। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि बीते साल जून में उसने 3,22,827 मोटरसाइकिलें बेची थीं।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह में उसका निर्यात 18.34 प्रतिशत घटकर 1,16,062 इकाइयों का रहा, जबकि बीते साल की समान अवधि में उसने 1,42,124 इकाइयों का निर्यात किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 11:31