Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 14:06

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : यद्यपि टाटा समूह की कार `नैनो` भले ही लांचिंग के बाद उम्मीदों पर पूरी तरह खड़ा नहीं उतर पाई, लेकिन अब इस समूह के मुखिया साइरस मिस्त्री के नेतृत्व में इस सपने के कार को दोबारा पेश किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि नैनो को लेकर समूह के बड़े सपने को अभी नहीं छोड़ा जाएगा और कथित तौर पर मौजूदा नैनो में कुछ परिवर्तन लाकर इसे नए सिरे से बाजार में उतारने की योजना है।
टाटा मोटर्स में इस दिशा में कार्ययोजना तैयार की जा रही है और नैनो की क्षमता में कुछ इजाफा किया जा सकता है। इस कार में अब एक लीटर का इंजन लगाने की योजना है, जिससे यह मारुति की 796 सीसी की कार मारुति अल्टो को चुनौती दे सके।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स की यह भी योजना है कि सेडान वर्जन कार को भी बाजार में लाया जाए। सूत्रों के हवाले से अखबार में कहा गया है कि टाटा 966 सीसी के इंजन पर काम कर रही है ताकि 624 सीसी की क्षमता वाले नैनो के इंजन को हटाया जा सके। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टाटा मोटर्स की इस कार में कुछ और फीचर्स जोड़ने की भी योजना है।
नैनो कार के बेसिक मॉडल को एक लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया गया था जबकि इस कार का मौजूदा एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 1.55-2.16 लाख रुपये के बीच है।
गौर हो कि टाटा मोटर्स ने लांचिंग से अब तक 2.2 लाख नैनो की बिक्री की है। इस कार की बिक्री में पिछले वित्तीय वर्ष (31 मार्च, 2012) में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
First Published: Thursday, January 3, 2013, 14:06