बहरीन का पॉलिमर उत्पादन में भारी निवेश

बहरीन का पॉलिमर उत्पादन में भारी निवेश

दुबई: बहरीन प्लास्टिक पॉलिमर के उत्पादन पर भारी निवेश कर रहा है ताकि खाड़ी क्षेत्र में इसकी बढ़ती मांग का फायदा उठाया जा सके। 2015 तक इस क्षेत्र में प्लास्टिक पॉलिमर की मांग में 22 फीसद बढ़ने की उम्मीद है।

प्लास्टिक पॉलिमर पर यहां एक सम्मेलन के आयोजकों ने कहा कि बहरीन के बहुत से निवेशक खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते पॉलिमर उद्योग में निवेश कर रहे हैं।

बहरीन के पेट्रोरसायन उत्पाद विश्व भर के 150 से ज्यादा देशों को भेजा जाता है। अल फजर इन्फॉमेशन एंड सर्विसेज के महाप्रबंधक सतीश खन्ना ने कहा कि बहरीन पेट्रोरसायन उत्पादन में अपनी भूमिका बढ़ा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 15:13

comments powered by Disqus