Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 09:56
नई दिल्ली/मुंबई : एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार ने मंगलवार को कहा कि बीमारी का बहाना बनाकर काम पर नहीं लौटने वाले पायलटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एयर इंडिया के 200 से अधिक पायलटों की हड़ताल के आज आठवें दिन कंपनी को 10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
‘बीमारी’ के चलते काम पर आने में असमर्थ एयर इंडिया के कई पायलटों की मिजाजपुर्सी के लिए जब कंपनी द्वारा डाक्टरों को उनके घर भेजा गया तो वे घर पर नहीं मिले और उनका फोन भी पहुंच से दूर था। हड़ताली पायलटों की मेडिकल जांच की रिपोर्ट देखकर नाराज हुए नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि यह दुखद है कि पायलट काम से दूर रहने के लिए बीमार पड़ने का दावा कर रहे हैं। नागर विमानन महानिदेशालय उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
सिंह ने कहा कि आप और हम सभी जानते हैं हमें समझने के लिए इस रिपोर्ट की जरूरत नहीं है। वास्तव में इंडियन पायलट्स गिल्ड के प्रमुख खुलेआम कहते रहे हैं कि कल और लोग बीमार पड़ जाएंगे।’’ पायलटों के ये दावे फर्जी हैं। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया पहले ही 71 हड़ताली पायलटों को बख्रास्त कर चुकी है। मेडिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली स्थित 53 में से करीब 48 ‘बीमार’ पायलट घर पर नहीं मिले और बाहर से उनके घरों पर ताले लटके दिखे। उनके मोबाइल फोन भी पहुंच से दूर थे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 22:32