Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 11:25
नई दिल्ली : अमेरिकी बाजार के सकारात्मक रुख के साथ बंद होने के कारण सोमवार को शेयर बाजार लाभ के साथ खुल सकता है। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा और यूरो क्षेत्र के संकट पर यूरोपीय नेताओं की बैठक के नतीजे पर बाजार की नजर होगी।
यूनीकॉन फाइनेंशल साल्यूशंस के मुख्य कार्याधिकारी गजेन्द्र नागपाल ने कहा कि शेयर बाजार में इस सप्ताह बाजार का रुख हलचल भरा रहने की संभावना है। बाजार का रुख यूरो क्षेत्र के संकट को सुलझाने के लिए यूरोपीय नेताओं की बैठक के नतीजे पर भी काफी हद तक निर्भर करेगा।
नागपाल ने आगे कहा कि बाजार में कारोबार का रूख सकारात्मक रुझान के साथ सतर्क रहने की उम्मीद है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य नीतिगत दरों में वृद्धि होने की संभावना है जिसका पहले से शेयर बाजारों पर असर है।
मुद्रास्फीति की उंची दर तथा वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के कारण विगत सप्ताहांत में सूचकांक में 1.74 फीसदी की गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक शुरु में 17,188.55 अंक की उंचाई को छूने के बाद इस लाभ को कायम नहीं रख पाया और सप्ताहांत में 297.05 अंक की गिरावट दर्शाता 16,785.64 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्ताहांत यहां 850 अंक अथवा 5.24 फीसदी की तेजी आई थी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 16:55