Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 04:57
मुंबई : शेयर बाजारों में कल आई जबरदस्त तेजी के बाद मंगलवार को उच्च स्तर पर निवेशकों की मुनाफा वसूली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 98 अंक टूटकर खुला। हालांकि, अन्य एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के रुख से गिरावट सीमित रही। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 98.37 अंक कमजोर होकर 16,068.76 अंक पर खुला।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.60 अंक की गिरावट के साथ 4,830.70 अंक पर खुला। तेल व गैस, आईटी, कैपिटल गुड्स और वाहन कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 10:27