Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 05:44
मुंबई: बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 29,174.16 करोड़ रुपये की भारी कमी आई और सबसे अधिक नुकसान आईटी कंपनी टीसीएस को हुआ।
बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 9,443 करोड़ रुपये घटकर 2,38,957 करोड़ रपये रह गया, जबकि उसके शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट आई।
दूसरी प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण भी 5,047 करोड़ रुपये घटकर 1,64,192 करोड़ रुपये रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 4,948 करोड़ रुपये घटकर 1,46,356 करोड़ रुपये रहा, जबकि आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,432 करोड़ रुपये घटकर 1,59,943 करोड़ रुपये रह गया।
आलोच्य सप्ताह में ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 2,909 करोड़ रुपये घटकर 2,40,280 करोड़ रुपये रह गया।
उल्लेखनीय है पिछले ही सप्ताह सरकार ने ओएनजीसी में अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी नीलामी प्रक्रिया से बेची। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,341 करोड़ रुपये घटकर 2,66,284 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,054.16 करोड़ रुपये घटकर 1,21,701 करोड़ रुपये रह गया।
इसके विपरीत कोल इंडिया, एसबीआई तथा भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में आलोच्य सप्ताह में वृद्धि देखने को मिली।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 11:18