बाजार मामूली बढ़त से साथ बंद

बाजार मामूली बढ़त से साथ बंद

मुंबई : शुरुआती कारोबार में बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में फिसल गए। बाद में बाजार में मामूली बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 80 अंक चढ़कर 17185 और निफ्टी 23 अंक चढ़कर 5216 पर बंद हुए।

मेटल शेयर 1.5 फीसदी उछले। कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में 1 फीसदी की तेजी आई। ऑटो, पावर, आईटी, तकनीकी, बैंक शेयर 0.6-0.4 फीसदी मजबूत हुए। ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर शेयर 0.25 फीसदी गिरे। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 0.1 फीसदी फिसले। एफएमसीजी और सरकारी कंपनियों के शेयरों में सुस्ती रही।

दिग्गजों में टाटा पावर, सेसा गोवा, जिंदल स्टील, मारुति सुजुकी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंफ्रा, बीएचईएल, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, सेल, एक्सिस बैंक 3.5-1.5 फीसदी मजबूत हुए।

उम्मीद के मुताबिक नतीजों की वजह से बजाज ऑटो के शेयर 5.5 फीसदी चढ़े। सीसीआई द्वारा लगाए गए 660 करोड़ रुपये के जुर्माने पर स्टे लगने के बाद डीएलएफ 2 फीसदी उछला।

पंजाब नेशनल बैंक, टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, डॉ रेड्डीज, रैनबैक्सी, केर्न इंडिया में 3-1 फीसदी की कमजोरी आई।

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 16:52

comments powered by Disqus