Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 07:22
नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों के नतीजे आने मौद्रिक नीति की समीक्षा और केन्द्रीय बजट जैसी कई महत्वपूर्ण घटनाओं से मार्च के पहले पखवाड़े में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों और आम बजट को देखते हुए अगले कुछ हफ्ते तक बाजार द्वारा अपनी स्थिति को सुदृढ़ किये जाने की संभावना है।
बोनान्जा पोर्टफोलियो की अनुसंधान विश्लेषक शानू गोयल ने कहा, पांच-छह मार्च से शुरू होकर, जब उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे, मौद्रिक नीति समीक्षा 15 मार्च और केन्द्रीय आम बजट 16 मार्च के कारण बाजार में सतर्कता से लेकर आशंका की धारणा रहेगी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों के नतीजों के आधार पर बाजार में उतार चढ़ाव रहने की संभावना है। भारतीय शेयर बाजारों में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट का रुख रहा जहां आम बजट, विधानसभा चुनावों के नतीजे और रिजर्व बैंक द्वारा आगामी नीतिगत समीक्षा बैठक में दरों में कटौती को लेकर बने उहापोह से पहले व्यापारियों ने मुनाफावसूली जारी रखी।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,636.99 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में शनिवार को आपदा प्रबंधन प्रणाली का परीक्षण करने के लिए एक घंटे के लिए एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया गया। जियोजित बीएनपी पारिबास के वित्तीय सेवा शोध प्रमुख एलेक्स मैथ्यू ने कहा, ै अगली महत्वपूर्ण घटना छह मार्च को घोषित होने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम होंगे, और अगर कांग्रेस और उसके सहायक दल चुनाव जीतते हैं तो बाजार इसे सकारात्मक तरह से लेगा अन्यथा इसका उलटा असर होगा।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में हालिया तेजी बढ़ती तेल कीमतों और उम्मीद से कम सकल घरेलू उत्पाद, जीडीपी के आंकड़ों के कारण बाजार में गिरावट आई। विश्लेषकों ने यह भी कहा कि निवेशक कच्चे तेल कीमतों के उतार चढ़ाव पर नजदीकी निगाह रखे हैं क्योंकि इसकी कीमतों में अधिक तेजी के कारण आर्थिक सुधार की गति प्रभावित हो सकती है और मुद्रास्फीतिकारी दबाव बढ़ सकता है। होली के मौके पर आठ मार्च यानी गुरुवार को बाजार बंद रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 12:52