Last Updated: Monday, June 17, 2013, 19:23
.jpg)
मुंबई : वाहन, आईटी तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में सोमवार को करीब 148 अंक की तेजी आई। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती नहीं की है, लेकिन इसका बाजार पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा। केंद्रीय बैंक ने हालांकि निकट भविष्य में दरों में कटौती का जरूर आश्वासन दिया है जिसका संभवत: बाजार पर प्रभाव पड़ा है।
यह लगातार दूसरा कारोबारी दिवस है जब बाजार में तेजी आई है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.94 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,325.87 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 19,344.28 तथा 19,084.68 अंक पर रहा। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 351 अंक चढ़ा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 41.65 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,850.05 अंक पर पहुंच गया।
बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा कि वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख तथा निचले भाव पर शेयरों की लिवाली से बाजार धारणा को मजबूती मिली। बाजार भागीदारों की उम्मीदों के अनुरूप रिजर्व बैंक ने खाद्य मुद्रास्फीति में तेजी, रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा विदेशी पूंजी प्रवाह में अनिश्चितता का हवाला देते हुए नीतिगत ब्याज दर तथा सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 19:23