बाजार में तेजी, सेंसेक्स 86 अंक ऊपर बंद

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 86 अंक ऊपर बंद

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 86 अंक ऊपर बंदमुंबई : शेयर बाजार में पांचवे दिन मंगलवार को तेजी जारी रही।आईटी, बिजली और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 86 अंक ऊपर बंद हुआ।

पिछले चार कारोबारी सत्र में 455 अंक की बढ़त हासिल कर चुका सेंसेक्स मंगलवार को 86.17 अंक उपर 17,852.95 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 21 अगस्त को देखा था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.55 अंक की बढ़त के साथ 5,390 अंक पर जा पहुंचा।

ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा आगामी बैठक में रेपो दर में कटौती किए जाने की उम्मीद में आज पांचवें दिन बाजार की धारणा सकारात्मक रही। औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े कल जारी होने वाले हैं और अगर ये अनुमान से कमजोर रहते हैं तो रिजर्व बैंक पर ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ सकता है।

इस बीच, राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की एक बैठक आज टल गई। इस बैठक में डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाए जाने पर निर्णय किया जाना था। पेट्रोलियम मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने कहा कि कीमत बढ़ोतरी ‘अपरिहार्य’ है।

व्यापारियों ने कहा कि एशियाई बाजारों में तेजी और यूरोपीय बाजारों के बढ़त के साथ खुलने का भी स्थानीय बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 17:12

comments powered by Disqus