बाजार में तेजी, 30 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

बाजार में तेजी, 30 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.44 अंकों की तेजी के साथ 18,537.01 पर और निफ्टी 9.30 अंकों की तेजी के साथ 5,635.90 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.79 अंकों की तेजी के साथ 18,574.36 पर खुला और 30.44 अंकों यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 18,537.01 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,590.33 के ऊपरी और 18,508.79 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। विप्रो (2.50 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (2.23 फीसदी), टाटा स्टील (1.96 फीसदी), इंफोसिस (1.71 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.62) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.37 फीसदी), सन फार्मा (1.72 फीसदी), भेल (1.40 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.07 फीसदी) और गेल (0.81 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.05 अंकों की तेजी के साथ 5,648.65 पर खुला और 9.30 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 5,635.90 बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,649.20 के ऊपरी और 5,623.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 65.92 अंकों की तेजी के साथ 6,663.34 पर और स्मॉलकैप 60.29 अंकों की तेजी के साथ 7,117.40 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 9 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। प्रौद्योगिकी (1.35 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.24 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.20 फीसदी), धातु (0.98 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के चार सेक्टरों सार्वजनिक कम्पनियां (0.54 फीसदी), बैंकिंग (0.30 फीसदी), वाहन ( 0.30 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.24 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1577 शेयरों में तेजी और 1223 में गिरावट का रुख रहा, जबकि 148 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 17:43

comments powered by Disqus