बिक्री बढ़ेगी पर मुनाफा कम होगा - Zee News हिंदी

बिक्री बढ़ेगी पर मुनाफा कम होगा

मुंबई: शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकानोमी, सीएमआईई ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में घरेलू कंपनियों के बिक्री कारोबार में 21.6 प्रतिशत वृद्धि हो सकती है लेकिन उनका मुनाफा 7.2 प्रतिशत नीचे आ सकता है।

 

ईंधन एचं कच्चे माल की उंची कीमत, उच्च ब्याज दर तथा तेल विपणन कंपनियों :ओएमसी: को नकद सब्सिडी मिलने में देरी के कारण कंपनियों का मुनाफा वित्त वर्ष 2011-12 की पहली छमाही में 13.2 प्रतिशत कम हुआ है।
शोध संस्थान ने अपनी मासिक समीक्षा में कहा है कि सितंबर के बाद से डालर के मुकाबले रुपये की कीमत घटने से कंपनियों की संपत्ति और देनदारियों के मूल्य में भी घटबढ आ गई, इससे उनका कुल मुनाफा भी नीचे आ गया।

 

कच्चे माल की लागत तथा उच्च ब्याज दर से जहां घरेलू कंपनियों पर दबाव बना हुआ है वहीं कंपनी मंत्रालय ने उनको कुछ राहत देते हुए स्थिर संपत्तियों के अधिग्रहण के लिये लिये गये दीर्घकालिक रिण पर हुए नुकसान का प्रतिभूतिकरण करने की मंजूरी दे दी। यह सुविधा मार्च 2020 तक दी गई।

 

पहले यह छूट मार्च 2012 तक के लिये थी और उन्हीं कंपनियों के लिये थी जिन्होंने 2008-09 में इसका विकल्प अपनाया था। सीएमआईई ने कहा कि इसके बावजूद कंपनियों को दिसंबर 2011 में विदेशी विनिमय का खासा नुकसान हुआ। इसका कारण यह था कि कंपनियों की विदेशी देनदारी का बड़ा हिस्सा अल्पकालिक था।

 

रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों का दिसंबर 2011 तिमाही का मुनाफा 9.1 प्रतिशत घट सकता है। हालांकि, जनवरी-मार्च तिमाही में इसमें 9.9 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। इसका कारण बैंकिंग उद्योग के शुद्ध लाभ में 40.2 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। सीएमआईई के अनुसार भारतीय कंपनियों को 2011-12 में बिक्री में 21.6 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है जबकि वित्त वर्ष 2010-11 में इनमें 20.3 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 22, 2012, 20:44

comments powered by Disqus