बिजली खपत में बिहार पीछे - Zee News हिंदी

बिजली खपत में बिहार पीछे



तरक्की के रास्ते पर अग्रसर बिहार राज्य प्रति व्यक्ति बिजली खपत के मामले में देश में सबसे पीछे है.

केंद्रीय बिजली मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक प्रति व्यक्ति बिजली की खपत के मामले में दादर और नागर हवेली देश में सबसे आगे और बिहार सबसे पीछे है.

दादर और नागर हवेली में प्रतिव्यक्ति बिजली की खपत 11,863.64 किलोवाट घंटा है, जबकि बिहार में यह प्रति व्यक्ति 122.11 किलोवाट घंटा है.

राज्यों में बिजली की सर्वाधिक प्रतिव्यक्ति खपत दिल्ली में 1,651.26 किलोवाट घंटा है. गुजरात में 1,615.24 किलोवाट घंटा, पंजाब में 1,526.86 किलोवाट घंटा और हिमाचल प्रदेश में 1,379.99 किलोवाट घंटा है. महाराष्ट्र में इन राज्यों की तुलना में कम 1,028.22 किलोवाट घंटा है.

सूची में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत के मामले में भारत का स्थान 14वां है. देश में प्रति व्यक्ति औसत बिजली की खपत 778.71 किलोवाट घंटा है। यह चीन की तुलना में एक तिहाई है, जो सूची में 13वें स्थान पर है और जहां प्रति व्यक्ति खपत 2,471 किलोवाट घंटा है। वैश्विक औसत 2,782 किलोवाट घंटा है.

विश्व सूची में पहले 10 स्थानों पर वरीयता क्रम में हैं : कनाडा (17,053 किलोवाट घंटा), अमेरिका (13,647 किलोवाट घंटा), आस्ट्रेलिया (11,174 किलोवाट घंटा), जापान (8,072 किलोवाट घंटा), फ्रांस (7,703 किलोवाट घंटा), जर्मनी (7,148 किलोवाट घंटा), दक्षिण कोरिया (8,853 किलोवाट घंटा), ब्रिटेन (6,067 किलोवाट घंटा), रूस (6,443 किलोवाट घंटा) और इटली (5,656 किलोवाट घंटा).

 

First Published: Monday, August 15, 2011, 16:18

comments powered by Disqus