बिजली संकट से कानपुर को 450 करोड़ की चपत

बिजली संकट से कानपुर को 450 करोड़ की चपत

कानपुर: ग्रिड में गड़बड़ी के कारण दो दिन हुये बिजली संकट से औद्योगिक शहर कानपुर बहुत प्रभावित हुआ। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का दावा है कि छोटे बड़े उद्योगों को 2 दिन में करीब 450 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। लगातार दो दिन धंधे बंद रहने से मजदूरों की छुट्टी कर दी गयी है और अब उन्हें रक्षा बंधन के बाद तीन अगस्त से बुलाया गया है।

ऐसा ही कुछ हाल शहर के चमड़ा उदयोग में लगी टेनरियों को हुआ जहां बिजली संकट से उत्पादन लगभग ठप रहा। जिन टेनरियों में बहुत जरूरी था वहां जेनरेटर से काम हुआ है और लाखों रुपये का डीजल तो जला ही साथ ही डीजल के धुयें से पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचा।

दो दिन ग्रिड की लगातार खराबी से कानपुर के उद्योग धंधो का बुरा हाल कर दिया। पहले ही शहर के उद्योगों को निर्धारित समय से कम बिजली मिलती थी, लेकिन ग्रिड फेल होने से कई फैक्ट्रियों के मालिकों को मजूदरों की छुटटी करने पर मजबूर होना पड़ा। शहर में करीब 6800 छोटी बड़ी फैक्ट्रियां है जहां दिन रात उत्पादन का काम होता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 15:19

comments powered by Disqus