बिजली हो सकती है मामूली महंगी

बिजली हो सकती है मामूली महंगी

नई दिल्ली : गैस मामलों पर मंत्रियों के अधिकारसंपन्न समूह की बैठक सात मई को होनी है जिसमें वह घरेलू प्राकृतिक गैस कीमतों को लगभग दोगुना करने पर विचार करेगा। सरकार के इस कदम से बिजली शुल्क दर में 2.6 प्रतिशत तथा उर्वरक सब्सिडी में 13 प्रतिशत बढोतरी हो सकती है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षामंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता वाला मंत्री समूह रंगराजन समिति द्वारा सुझाए गई कीमत प्रणाली पर विचार करेगा। इस प्रणाली के तहत गैस की कीमत मौजूदा 4.2 डालर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर लगभग आठ डालर प्रति एमएमबीटीयू करना प्रस्तावित है।

उल्लेखनीय है कि बिजली मंत्रालय, उर्वरक मंत्रालय तथा व्यय विभाग गैस कीमतों में बढोतरी का विरोध कर रहा है। वहीं उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि दरों में बढोतरी लंबे समय से लंबित है और इससे घरेलू उत्खनन को प्रोत्साहन मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 15:29

comments powered by Disqus