बिपाशा बसु बनीं रिजार्टवियर फैशन वीक की ब्रांड अंबेसडर

बिपाशा बसु बनीं रिजार्टवियर फैशन वीक की ब्रांड अंबेसडर

बिपाशा बसु बनीं रिजार्टवियर फैशन वीक की ब्रांड अंबेसडरनई दिल्ली : इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ई-सेंस एंटरटेनमेंट ने इंडिया रिजार्टवियर फैशन वीक और इंडिया फैशन अवार्ड की आज घोषणा की। कंपनी ने इन दोनों ही आयोजनों के लिए फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु को ब्रांड अंबेसडर अनुबंधित किया है।

कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, दिसंबर, 2013 में होने इस कार्यक्रम का सृजनात्मक संचालन का काम प्रख्यात डिजाइनर रॉकी एस देखेंगे, जबकि फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु इन कार्यक्रमों की ब्रांड अंबेसडर होंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 22:18

comments powered by Disqus