बीएमडब्ल्यू उतारेगी हल्के वजन की कारें - Zee News हिंदी

बीएमडब्ल्यू उतारेगी हल्के वजन की कारें

न्यूयॉर्क : लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने यहां एक हाइब्रिड और एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार पेश की जो हल्के कार्बन फाइबर से बनी हैं। इन कारों का निर्माण दो-तीन साल में शुरू किए जाने की संभावना है।

 

आई-3 सिटी कार और आई-8 स्पोर्ट्स कार में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किए जाने से इनका वजन और इनके फ्रेम का आकार काफी घट गया है जिससे यात्रियों के लिए कार के भीतर अधिक जगह उपलब्ध हो सकेगी।

 

दोनों कार की बाह्य साज-सज्जा डिजाइन करने वाले रिचर्ड किम ने कहा कि विमान क्षेत्र और महंगी साइकिलों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का आकार और वजन के अनुपात में काफी महत्व है और इस सामग्री का इस्तेमाल बढ़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 11:43

comments powered by Disqus