Last Updated: Monday, October 3, 2011, 13:33
मुंबईः सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बाजार खुलने से लेकर बंद होने तक बिकवाली जारी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 302.31 अंकों की गिरावट के साथ 16,151.45 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 93.75 अंकों की गिरावट के साथ 4849.50 पर बंद हुआ. निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त बीपीसीएल, रिलायंस केपिटल और रिलायंस इन्फ्रा में दर्ज की गई, जबकि जिंदल स्टील और डीएलएफ में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.
First Published: Monday, October 3, 2011, 19:04