Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 12:30
मुंबई : बंबई शेयर बाजार ने देश का पहला पर्यावरणनुकूल इक्विटी सूचकांक ‘बीएसई-ग्रीनेक्स’ शुरू किया है। इससे निवेशकों को देश की ‘ग्रीन थीम’ के बारे में ज्यादा विश्वसनीय सूचनाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने बुधवार को बीएसई में घंटी बजाकर इस नई पहल का उद्घाटन किया। बीएसई ने जीट्रेड के साथ मिलकर बीएसई-ग्रीनेक्स तैयार किया है। इसका मुख्य मकसद हरित निवेश को बढ़ावा देना है। यह कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन और दीर्घावधि की व्यावहारिता पर केंद्रित होगा।
बीएसई ग्रीनेक्स में ग्रीन हाउस गैस संख्या, बाजार पूंजीकरण और कारोबार के हिसाब से 20 शीर्ष कंपनियों को शामिल किया जाएगा। मोइली ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देशों के निवेशकों को यह जानने का अधिकार है कि कंपनियों ने किस तरह उर्जा का दक्षता और उचित तरीके से इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को उर्जा के इस्तेमाल और दक्षता उपायों के मामले में नीति के क्रियान्वयन और उसकी स्वीकार्यता के बारे में पता चल सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 18:14