Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 07:29
नई दिल्ली: सीबीआई ने एक निजी कंपनी को बीएसएनएल की वाइमैक्स सेवा की फ्रेंचाइजी देने में कथित अनियमितता के सिलसिले में शनिवार को नया मामला दर्ज किया और चार शहरों में छापे मारे। उक्त कंपनी को पूर्व संचार मंत्री एक राजा का करीबी माना जाता है
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार एजेंसी अधिकारियों के नौ दलों ने दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और गुड़गांव में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अधिकारियों तथा फ्रेंचाइजी पाने में कथित लाभार्थी कंपनी स्टारनेट के अफसरानों के आवासों पर छापे मारे। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने मौजूदा मामले में राजा का नाम नहीं लिया है।
आरोप है कि स्टारनेट कम्युनिकेशन को छह सर्कल के लिए बीएसएनएल की वाइमैक्स सेवा की फ्रेंचाइजी देने का आशय पत्र दिया गया था जबकि यह इसके योग्य नहीं थी और उसने समझौते के लिए अपने लेखाजोखा में हेरफेर की।
योग्यता की शर्तों में था कि कंपनी का टर्न ओवर 100 करोड़ रुपये या इससे अधिक का होना चाहिए और सूत्रों के अनुसार स्टारनेट ने अपनी बैलेंस शीट में कथित तौर पर हेरफेर का यह दिखाया। केंद्रीय सतर्कता आयोग को भी स्टारनेट को फ्रेंचाइजी देने में कथित अनियमितताओं का पता चला है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 13:01